चोरी की मोटर सायकल सहित एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक पर पुलिस की कार्यवाही

Must Read

चोरी की मोटर सायकल सहित एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक पर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक  आई कल्याण एलिसेला ने चोरी-नकबजनी के अपराधों को घटित होने से रोकने तथा ऐसे वारदात को अंजाम देने वालों की धरपकड़ में तेजी लाने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी तारतम्य में दिनांक 19.08.23 को थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कंदरई में एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल लेकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।

सूचना पर थाना जयनगर पुलिस ने दबिश देकर सीडी डिलक्स मोटर सायकल सीजी 15 डीएच 0937 सहित एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को पकड़ा। जिससे मोटर सायकल संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए मोटर सायकल कीमत 30 हजार रूपये का जप्त किया। पूछताछ पर उसने बताया कि लखनपुर बाजार से मोटर सायकल चोरी किया है। मामले में विधि विरूद्ध संषर्घरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष विधि अनुसार पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, एएसआई वरूण तिवारी, राकेश यादव, आरक्षक राजकुमार पासवान, सैनिक जहांगीर सक्रिय रहे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This