बिजली विभाग का सख्त कदम, हड़ताल करने वाले कर्मचारियों पर जारी हुआ नोटिस

Must Read

बिजली विभाग का सख्त कदम, हड़ताल करने वाले कर्मचारियों पर जारी हुआ नोटिस

कोरबा-ओपीसी बहाली संयुक्त मोर्चा के सामूहिक अवकाश को समर्थन देकर काम बंद हड़ताल पर रहे बिजली कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रांसमिशन व उत्पादन कंपनी के 3748 बिजली अवसर कर्मियों को नोटिस जारी किया गया है। कंपनी प्रबंधन ने हड़ताल अवधि को ब्रेक इन सर्विस माना है। अनुपस्थित कर्मचारियों की इस दिन का वेतन काटने की कार्रवाई भी की जाएगी।

बिजली कंपनी में कुल 13561 अधिकारी व कर्मचारी हैं। बिजली वितरण कंपनी में 9122 अधिकारी कर्मचारियों में 3250 अनुपस्थित, उत्पादन कंपनी में 2852 अफसर कर्मियों में 81 अनुपस्थित और ट्रांसमिशन कंपनी की 1587 अफसर कर्मियों में 417 अनुपस्थित रहे। काम बंद हड़ताल पर रहे अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This