रायपुर पहुंचे सीएम अरविन्द केजरीवाल, छत्तीसगढ़ में मुफ्त बिजली का किया एलान, प्रदेश के लोगों को दी 10 गारंटी

Must Read

CM Arvind Kejriwal reached Raipur, announced free electricity in Chhattisgarh

रायपुर: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल आज छत्तीसगढ़ की राजधानी में है। यहाँ वे आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी के घोषणाओं का ऐलान कर रहे है। सीएम केजरीवाल के मुताबिक़ वह घोषणा पत्र जारी के करने के बजाये प्रदेश के लोगों को 10 गारंटी दे रहे है। इस गारंटी में बिजली, शिक्षा और सभी बुनियादी सुविधाओं से जुड़े बड़े ऐलान शामिल है।

केजरीवाल नेकहा की आने वाले चुनाव में अगर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उनकी सरकार प्रदेश के लोगो के लिए 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देगी। इसके अलावा बकायादारों का नवम्बर तक बिजली बिल बकाया भी माफ़ किया जाएगा।

अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में रोजगार की गारंटी भी लागू होगी जिक्से तहत बेरोजगारों को प्रतिमाह 3000 रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी का ऐलान सीएम केजरीवाल ने किया है।

छत्तीसगढ़ में केजरीवाल की गारंटी नंबर-1

  • हम 300 Unit/Month Free और 24 घंटे बिजली देंगे।
  • November तक बकाया बिजली के बिल भी माफ़ होंगे।

छत्तीसगढ़ में केजरीवाल की गारंटी नंबर-2

शिक्षा की गारंटी:

  • आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की जिम्मेदारी मेरी।
  • आपका बेटा, आपका भाई बनकर आपके बच्चों को शिक्षा मैं दिलाऊंगा।

छत्तीसगढ़ में केजरीवाल की गारंटी नंबर-3

स्वास्थ्य की गारंटी:

  • छत्तीसगढ़ के हर गांव के अंदर Mohalla Clinic खोलेंगे
  • सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाकर सभी का इलाज़ मुफ़्त करेंगे।
  • सभी को मुफ़्त दवाइयां और Test की सुविधा देंगे।

छत्तीसगढ़ में केजरीवाल की गारंटी नंबर-4

रोजगार की गारंटी:

  • आपके बच्चों के Jobs का इंतज़ाम करेंगे।
  • जब तक रोजगार नहीं मिलता, हर बेरोजगार को ₹3000 भत्ता दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में केजरीवाल की गारंटी नंबर-5

महिला सशक्तिकरण के लिए गारंटी:

  • छत्तीसगढ़ की प्रत्येक महिला को ₹1000/ Month दिया जाएगा।
  • जब महिला के पास पैसा होगा तभी असली महिला सशक्तिकरण होगा।

छत्तीसगढ़ में केजरीवाल की गारंटी नंबर-6

तीर्थ यात्रा की गारंटी:

  • Delhi की तरह Chhattisgarh के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर Free यात्रा करवाई जाएगी।
  • वहां आना-जाना रहना,खाना सब मुफ्त होगा।

छत्तीसगढ़ में केजरीवाल की गारंटी नंबर-7
भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी:

  • हम एक Number जारी करेंगे, जिस पर फ़ोन करने के बाद सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करेगा
  • आपको एक रुपया भी रिश्वत देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

छत्तीसगढ़ में केजरीवाल की गारंटी नंबर-8
शहीद सम्मान की गारंटी:

आठवीं गारंटी के तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहीद सम्मान का दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का पुलिस, जवान कही भी शहीद होता हैं, तो उसे करोड़ दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में केजरीवाल की गारंटी नंबर-9
अनियमित कर्मचारियों को नियमितिकरण की गारंटी:

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नौंवी गारंटी के तौर पर अनियमित कर्मचारियों को नियमितिकरण का दिया।

छत्तीसगढ़ में केजरीवाल की गारंटी नंबर-10
किसानों और आदिवासियों के लिए गारंटी:

इसके साथ उन्होंने दसवी गारंटी किसानों और आदिवासियों के लिए की, लेकिन इसके लिए दोबारा आने तक इंतजार करने की बात कही। अगली सभा में इसी मुद्दे पर बात करेंगे।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This