कोरबा में अब तक 639.4 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई दर्ज, इस तहसील ने सबसे अधिक बरसे बादल

Must Read

Korba has recorded an average rainfall of 639.4 mm so far.

कोरबा जिले में 01 जून से अब तक 639.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 17 अगस्त तक औसत वर्षा 780 मिमी हुई है। बीते 24 घण्टों में जिले में 1.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील कोरबा में 604.0 मिमी, भैंसमा में 755.2 मिमी, करतला में 641.2 मिमी, कटघोरा में 784.0 मिमी, दर्री में 679.2 मिमी, पाली में 601.6 मिमी, हरदीबाजार में 494.0 मिमी, पोड़ी-उपरोड़ा में 603.0 मिमी एवं पसान में 592.2 मिमी वर्षा हो चुकी है। अब तक सर्वाधिक वर्षा कटघोरा तहसील में दर्ज की गई है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This