उत्तरप्रदेश से मोटर सायकल चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

Police arrested an accused who stole a motorcycle from Uttar Pradesh

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने चोरी-नकबजनी के अपराधों को घटित होने से रोकने तथा ऐसे वारदात को अंजाम देने वालों की धरपकड़ करने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी तारतम्य में दिनांक 16.08.2023 को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति प्रतापपुर पुराना बस स्टैंड तरफ मोटर साइकिल लेकर संदिग्ध रूप से घूम रहा है।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची जहां एक व्यक्ति बिना नंबर हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को रखकर पैदल चलते दिखा जो पुलिस को देखकर मोटर साइकिल को छोड़कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम समीर खान पिता सफीक खान उम्र 18 वर्ष 5 माह निवासी ग्राम पीपरपान, थाना सनवाल, जिला बलरामपुर का होना बताया जिससे मोटर सायकल संबंधी दस्तावेज की मांग करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।

मोटर साइकिल चोरी की संपत्ति होने की पूर्ण संभावना होने पर मोटरसाइकिल कीमत 25 हजार रूपये का जप्त कर धारा 41(1-4)/379 भादसं के तहत कार्यवाही कर आरोपी समीर खान को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि मोटर सायकल को दुधी, जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश से चोरी किया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर केरकेट्टा, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अवधेश कुशवाहा, हरीशचन्द्र दास व रजनीश त्रिपाठी सक्रिय रहे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This