चोरी के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Must Read

चोरी के मामले में  पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। बीते दिन ग्राम बसदेई निवासी भैयालाल राजवाड़े ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रधानमंत्री अटल आवास योजना अन्तर्गत मकान निर्माण के लिए 2.5 क्वींटल लोहे का छड खरीदकर घर के सामने रखा था जिसे 5 अगस्त के रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने चोर की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश चौकी प्रभारी बसदेई को दिए।

बसदेई पुलिस के द्वारा चोर की पतासाजी के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी पारसनाथ राजवाड़े उर्फ प्यारे पिता नारायण उम्र 30 वर्ष ग्राम जूर, चौकी बसदेई, राकेश चेरवा पिता स्व. सोमारू चेरवा उम्र 30 वर्ष ग्राम कर्री थाना चलगली व पिताम्बर सिंह उर्फ मुन्डा पिता स्व. छत्रपति सिंह उम्र 25 वर्ष ग्राम मकरबंधा, थाना रामानुजनगर को पकड़ा। पूछताछ पर तीनों ने 4 बंडल छड चोरी करना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर 2.5 क्वींटल लोहे का छड़ कीमत 15500 रूपये का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, मानिकदास, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, निर्मल मिंज, आरक्षक देवदत्त दुबे सक्रिय रहे।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This