स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी का तीसरा सबसे लंबा भाषण, जानें अब तक के रिकॉर्ड

Must Read

PM Narendra Modi’s third longest speech on the occasion of Independence Day, know the records so far

नई दिल्ली: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 10वीं बार देश को लाल किले की प्राचीर से संबोधित किया. इस अवसर पर पीएम ने 90 मिनट का भाषण दिया. इससे पहले 2022 में यानि 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम का संबोधन 83 मिनट का था. 2015 में पीएम मोदी ने 86 मिनट का भाषण देकर देश के सबसे पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड तोड़ा था. प्रधानमंत्री मोदी अब तक कुल 10 बार लाल किले से देश को संबोधित कर चुके हैं. अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार, ऐसा सिर्फ एक बार ही हुआ है कि देश को एक घंटे के कम समय के लिए संबोधित किया है. 2017 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम का भाषण मात्र 56 मिनट तक का रहा. ये अब तक सबसे छोटा भाषण रहा.

किस स्वतंत्रता दिवस पर कितने मिनट बोले मोदी?

पीएम ने जब साल 2014 में देश की पहली बार कमान संभाली थी तो उन्होंने कुल 65 मिनट का भाषण दिया था. इसके बाद साल 2015 में उन्होंने 86 मिनट तक देश को संबोधित किया. देश जब आजादी 70वीं वर्षगांठ मना रहा था, उस समय पीएम मोदी ने देश को लाल किले से 94 मिनट तक संबोधित किया. यह उनके पीएम के रूप में रहने के वक्त का लाल किले की प्राचीर से दी सबसे लंबी स्पीच है.

साल और भाषण का अंतराल

2014 में 65 मिनट का भाषण
2015 में 86 मिनट का भाषण
2016 में 94 मिनट का भाषण
2017 में 88 मिनट का भाषण
2018 में 83 मिनट का भाषण
2019 में 92 मिनट का भाषण
2020 में 86 मिनट का भाषण
2021 में 88 मिनट का भाषण
2022 में 82 मिनट का भाषण
2023 में 90 मिनट का भाषण

जानें किस पीएम सबसे अधिक बार फहराया तिरंगा

आपको बता दें कि आजाद भारत के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सबसे अधिक बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है. उन्होंने कुल 17 बार लाल किले पर तिरंगा लहराया. 15 अगस्त को नेहरू ने पहली बार लाल किले पर नहीं बल्कि 16 अगस्त 1947 को तिरंगा फहराया था.

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This