गांजा तस्करी करते 5 आरोपी गिरफ्तार, 22 पैकेटों में कुल 41 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद

Must Read

5 accused arrested for smuggling ganja, total 41 kg drug recovered in 22 packets

जगदलपुर। थाना बोधघाट पुलिस एवं रेल्वे सुरक्षा बल की संयुक्त कार्यवाही से अवैध गाँजा तस्करी करते पाँच लड़कों को 41 किलोग्राम गाँजा सहित गिरफ्तार किया गया है। पाँचों लड़के पटना व जिला नालन्दा (बिहार) के मूल निवासी बताए जा रहे है। आरोपियों व अपचारी बालकों के संयुक्त कब्जे से 22 पैकेटों में कुल 41 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया है।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को मिली मुखबीर से सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना के बारे में अवगत कराने पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में थाना बोधघाट की पुलिस टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन जगदलपुर में ड्यूटी पर उपस्थित आरपीएफ स्टाफ को मौखिक जानकारी देकर किरन्दुल नाईट एक्सप्रेस से जगदलपुर आये पाँचों लड़के यात्री निकासी द्वार की ओर न आते हुए ग्राम सरगीपाल की ओर जाने लगे जिसपर मुखबीर द्वारा बताये हुए लड़के होने की शंका पर पुलिस टीम एवं आरपीएफ स्टाफ द्वारा उन्हें घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर सभी अपना नाम पता बताते हुए जिला पटना एवं जिला नालन्दा (बिहार ) का निवासी होना बताये जिनके संयुक्त कब्जे से 04 अलग अलग काले रंग के पिट्ठू बैग, एक मेहरून व ग्रे कलर का हैण्ड बैग तथा एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोले में कुल 22 आयताकार पैकेट जो भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा हुआ था।

जिसे मौके पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 22 पैकेटों में भरा मादक पदार्थ गांजा कुल 41 किलोग्राम जिसका अनुमानित मूल्य 4,40,000 /- रूपये तथा आरोपियों एवं अपचारी बालको से बरामद नगदी रकम 9040/- रूपये तथा उनके पास रखे आधार कार्ड व 04 अलग-अलग कंपनी के एंड्रायड मोबाईल अनुमानित कीमती 26,000/- रूपये जुमला कीमती 4,45,040/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त करते हुए एन०डी०पी०एस० एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार / निरूद्ध कर देहाती नालसी पर से थाना बोधघाट में अपराध क्रमांक 197 / 2023 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों एवं अपचारी बालकों से विस्तृत पूछताछ उपरांत माननीय न्यायालय जगदलपुर एवं अपचारी बालकों को माननीय किशोर न्याय बोर्ड जगदलपुर में पेश किया जा रहा है।

नाम आरोपी

(1) कुन्दन कुमार पिता हरवंश नारायण, उम्र 23 वर्ष, जाति-अहीर, निवासी ग्राम + पोस्ट महुली, जिला पटना (बिहार)

(2) सौरभ कुमार पिता सुरेन्द्र प्रसाद, उम्र 24 वर्ष, जाति- अहीर, निवासी ग्राम नगरनौसा,जिला नालन्दा (बिहार),

(3) सुधीर कुमार पिता रामबाबू राय, उम्र 18 वर्ष 07 माह, जाति-अहीर, निवासी बडहिया

नदी पर अथमलगोला के पास जिला पटना (बिहार) (4) दो अपचारी बालक जिनकी उम्र लगभग 17 वर्ष है।

जप्त संपत्ति :-

04 नग अलग अलग काले रंग का पिट्टू बैग, एक मेहरून व ग्रे कलर का हैण्ड बैग तथा एक सफेद रंग का प्लास्टिक झोला में भरा कुल 22 आयताकार पैकेट मादक पदार्थ गांजा 41 किलोग्राम

आरोपियों एवं अपचारी बालको से बरामद नगदी रकम कुल 9040/- रूपये आरोपियों एवं अपचारी बालकों का आधार कार्ड एवं 04 नग अलग-अलग कंपनी के एंड्रायड मोबाइल अनुमानित कीमती 26,000/- रूपये

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This