प्राचार्य की प्रताड़ना से तंग आकर नर्स कर रही थी आत्महत्या, अस्पताल में भर्ती…

Must Read

प्राचार्य की प्रताड़ना से तंग आकर नर्स कर रही थी आत्महत्या, अस्पताल में भर्ती…

सुकमा – जिला मुख्यालय के कुम्हाररास में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ( छिंदगढ़ ) में बालिकाओं के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए तैनात नर्स माधवी नाग को गुरुवार शाम गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में एडमिट कराया । बताया जाता है कि माधवी ने खुदकुशी के लिए एंटी डिप्रेशन के कई टेबलेट्स का एक साथ सेवन कर लिया था । जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रात में ही मेकॉज रेफर किया गया । इलाज के बाद नर्स के स्वास्थ्य में सुधार है । इधर प्राचार्य एलिअम्मा एलसी पर प्रताड़ना का आरोप लगने के बाद प्रशासन ने उन्हें हटा दिया है, इस संबंध में जानकारी के लिए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से संपर्क करने की कोशिश की गई पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

जानकारी के मुताबिक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छिंदगढ़  की महिला प्राचार्य एलिअम्मा एलसी यहां तैनात नर्स माधवी नाग की निजी जिंदगी को लेकर टिप्पणियां किया करती थीं । नर्स डिप्रेशन का शिकार हो गई । बताया गया कि उसका इलाज भी चल रहा था । वह एंटी डिप्रेशन टेबलेट्स लिया करती थी । गुरुवार दोपहर माधवी इसी मामले की लिखित शिकायत लेकर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के दफ्तर भी पहुंची थी । सहायक आयुक्त दफ्तर में नहीं मिले । वह लौट गई । शाम को उसने विद्यालय परिसर में ही अपने कमरे में एंटी डिप्रेशन के कई टेबलेट्स का सेवन कर लिया । घटना के वक्त प्राचार्य नहीं थीं । विद्यालय के पदस्थ उसके साथियों ने उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में एडमिट कराया ।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This