अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुये 03 आरोपी आये पुलिस की गिरफ्त मे

Must Read

अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुये 03 आरोपी आये पुलिस की गिरफ्त मे 

आरोपियों के कब्जे से 20.500 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,05,000/- रू. जप्त

उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा, के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ के परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में धाना प्रभारी रविन्द्र कुमार मीणा (प्रशिक्षु भापुसे) के नेतृत्व ने थाना स्तर पर टीम गठित किया गया कि इसी दौरान दिनांक 09/08/2023 को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि उडीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर आ रही गुप्ता ट्रेवल्स यात्री बस क्रमांक OD 10 D-8293 में तीन आदमी बैठे है, जो अपने संयुक्त आधिपत्य के नीला काला रंग का पिठ्यू बैंग एवं सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी अंदर में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने उद्देश्य से उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे है, कि पर ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एन.एच. 63 मेनरोड़ में नाकाबंदी कर गुप्ता ट्रेवल्स की यात्री सुचना बस क्रमांक OD 10 D-8293 को रोककर चेक करने पर मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्ति बैठा मिला नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम 1. विवेक सिंह पिता इन्द्रमान सिंह उम्र 28 वर्ष जाति राजपुत निवासी ग्राम बिकाराबाद हाउस नम्बर 4/12/266 साई बाबा टेम्पल गंगाराम थाना विकाराबाद जिला रंगारेड्डी तेलगंना 02. दयामया बाघ पिता धार्मिक बाघ जाति हरिजन उम्र 40 वर्ष निवासी खलियापाली पंचायत बलदियामाल थाना जूनागढ़ जिला कालाहांडी उड़िसा 3. नरेश मेहर पिता विश्वामित्र मेहर उम्र 25 वर्ष जाति भोलिया निवासी बलोदियामाल थाना जूनागढ़ जिला कालाहांडी उड़िसा का रहने वाला बताया जिसके संयुक्त अधिपत्य से कुल 20.500 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (किमती 2.05.000 / रूपया) को बरामद कर जप्त किया गया। उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना नगरनार में अपराध क्रमांक 144 / 2023 धारा 20 (ख) (ग) एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार मीणा (प्रशिक्षु भापुसे), सउनि सुदर्शन दुबे, सउनि हरवान सिंह, प्र.आर. 543 दुकसिंह नरेटी, प्र.आर. 155 अहिलेश कुमार नाग, आर 872 तिरिथ राम फेंकर, आर. 1238 चन्द्र कुमार कवर, सहा आर. 5140 निरेन्द्र चाकुर, सहायक आरक्षक 5108 भास्कर भारद्वाज का विशेष योगदान रहा है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This