ग्राम पंचायतो मे केंद्र सरकार के महत्त्वकांक्षी योजना मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम का आगाज..

Must Read

ग्राम पंचायतो मे केंद्र सरकार के महत्त्वकांक्षी योजना मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम का आगाज..

बरमकेला- सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले अंतर्गत जनपद पंचायत बरमकेला मे मोर माटी मेरा देश का अभियान को सफल बनाने के लिए जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, मुख्यकार्यपालन अधिकारी प्रज्ञा यादव, कार्यक्रम अधिकारी कमलेश मेहरा के मार्गदर्शन मे कार्यक्रम का आगाज किया है,इस अभियान से लोगों मे अपने गाँव, क़स्बो,के लिए राष्ट्रभाव जागेगा, इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र मे आम लोगों को जोड़ा जा रहा है, ग्रामीण क्षेत्र मे ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा, ग्राम पंचायत मे स्थान जैसे अमृत सरोवर, ग्राम पंचायत सचिवालय आदि स्थानों पर शिला फलकम, पंच प्राण शपथ, वसुधा वंदन, वीरो का वंदन, ध्वजारोहण राष्ट्रगान कार्यक्रम होंगे, जनपद पंचायत बरमकेला कार्यक्रम अधिकारी कमलेश मेहरा ने मनरेगा विभाग को निर्देशित किया है कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत सभी क्रियान्वयन किया जाए,ग्राम पंचायतों में वसुधा वंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाए। जिसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में 75 पौधों का रोपण किया जाएगा । यह पौधरोपण स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। मनरेगा के तहत निर्मित अमृत सरोवर की मेड़ पर, शासकीय स्कूल-शालाओं के परिसर में पौधरोपण किया जाएगा। पौधरोपण के लिए वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा नर्सरी के माध्यम से पौधों की व्यवस्था किया जाएगा, बरमकेला के समस्त ग्राम पंचायतो मे इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पंचायत कर्मी जुट गए हैं।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This