पोड़ी-उपरोड़ा में किया जा रहा खण्डस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन

Must Read

Divisional level Chhattisgarhia Olympics being organized in Podi-Uproda

कोरबा । छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों के लिए जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में उत्साह, उमंग और ऊर्जा का माहौल है। प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े पंरपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक शुरू किया है। कबड्डी, फुगड़ी, गिल्ली डंडा एवं रस्सीकूद, खो-खो, भंवरा जैसे खेलों में सभी वर्ग के पुरूष, महिलाएं, बुजुर्ग, युवा एवं बच्चे उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों में भी जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आयोजन किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों का क्लस्टर-जोन, पंचायत स्तर की प्रतिस्पर्धा पोड़ी-उपरोड़ा जनपद में समापन के पश्चात् खण्डस्तरीय ओलंपिक खेल प्रारंभ हो गए हैं। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत सिंघिया हाई स्कूल मैदान में खण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वर्ग के बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवाओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं।

गौरतलब है कि इस वर्ष छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में 16 प्रकार के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में दलीय खेल अंतर्गत गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) एवं एकल खेल अंतर्गत बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सीकूद, कुश्ती सहित कुल 16 खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This