पुलिस ने नक्सलियों को खदेड़ा, माओवादियों के छुपाए गए पैराबम और अन्य सामग्री किए गए जब्त

Must Read

Police chased Naxalites, seized Parabomb and other materials hidden by Maoists

दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर में लगातार पुलिस ऑपरेशन मानसून के तहत चौतरफा दवाब बना रही है. अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस ने नक्सलियों को खदेड़ दिया. माओवादियों के छुपाए गए पैराबम और अन्य सामग्री को जब्त किया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को थाना बारसूर और मालेवाही क्षेत्र के जंगलों सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची फोर्स को देख माओवादी भाग खड़े हुए. फोर्स ने माओवादी स्मारक को ध्वस्त कर दिया है।

बता दें कि, दंतेवाड़ा डीआरजी की गस्त सर्चिंग के दौरान ग्राम कोहकाबेडा, कुवे के जंगल पहाडी में माओवादियों द्वारा छिपाकर रखा गया। डम्प सामाग्री पैराबम, कैलक्यलेटर, जीवनोपयोगी दवाइयां, दैनिक उपयोगी सामाग्री और नक्सल पत्रिका सहित नक्सल साहित्य बरामद किया गया। टीम के द्वारा इलाके में सघनता से सर्च करते हुए आगे बढ़ने पर ग्राम मंगनार गट्टापारा और कोसलनार गोडियापारा (गोमटेम) में माओवादी शहीद सप्ताह (28 जुलाई से 3 अगस्त) के दौरान कामरेड दर्शन, कामरेड जागेश, कामरेड लाली, कामरेड दीपक की स्मृति में नवनिर्मित 3 नक्सल स्मारक मिला. जिसे डीआरजी टीम द्वारा ध्वस्त किया गया। दंतेवाडा पुलिस की सजगता, सतर्कता और लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जाने से नक्सली बैकफुट पर हैं. डीआरजी टीम की इस सफलता से माओवादियों की रणनीति को करारा झटका लगा है. क्षेत्र में प्रशासन की योजना विश्वास, विकास और सुरक्षा के तीन आयामों की ओर लगातार आगे बढ़ रही है।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This