Tuesday, September 16, 2025

असम में अफसर के घर से 92 लाख कैश और 2 करोड़ के जेवर जब्त, CM ने दिए जांच के आदेश

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

गुवाहाटी।’ असम सिविल सेवा (ACS) की अधिकारी नूपुर बोरा को आय से ज्यादा संपत्ति रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया। स्पेशल विजिलेंस टीम ने नूपुर के गुवाहाटी वाले घर पर छापा मारा। जहां से 92 लाख नकद और लगभग 2 करोड़ के जेवर बरामद किए गए।

एक दूसरी टीम ने बारपेटा में उनके किराए के घर पर भी छापा मारा, जहां से करीब 10 लाख नकद बरामद हुए।विजिलेंस ने नूपुर के सहयोगी लाट मंडल सुरजीत डेका के घर भी छापा मारा।

नूपुर पर आरोप हैं कि उन्होंने बारपेटा रेवेन्यू सर्किल में रहते हुए पैसे के बदले हिंदुओं की जमीन संदिग्ध व्यक्तियों के नाम की थी। फिलहाल नूपुर कामरूप के गोरोइमारी में सर्किल ऑफिसर हैं।

CM सरमा ने कहा कि विवादित जमीन मामलों में नाम जुड़ने की शिकायतों के बाद पिछले 6 महीनों से उन पर नजर रखी जा रही थी। इसलिए हमने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

Latest News

रपटा पार करते समय युवक बाइक सहित नदी में बहा, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

धमतरी: छत्तीसगढ़ में बारिश का मौसम आफत लेकर आया है। जिले के नगरी ब्लॉक के अंतर्गत बेंद्राचुआ नाले में...

More Articles Like This