नदी में डूबने से 9 साल की छात्रा की मौत, आस-पास के लोगों ने बाहर निकाला शव

Must Read

9 year old girl student died due to drowning in the river, people nearby took out the dead body

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के बालुद गांव में डंकनी नदी में डूबने से 9 साल की एक छात्रा की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि लड़की अपने भाई बहनों के साथ नदी में नहाने के लिए गई हुई थी। इस दौरान वह गहरे पानी में चली गई। जिससे उसकी मौत हो गई। छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों ने शव निकाल लिया है, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया है। गुरुवार को 9 साल की खुशी अपने भाई-बहनों के साथ नहाने के लिए गई हुई थी।

इस दौरान वह एका-एक गहरे पानी में चली गई। उसे डूबते देख भाई-बहन जोर-जोर से चीखने लगे। लेकिन पानी से जब उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कुछ देर बाद परिजन और गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्होंने शव को बाहर निकाला। गांव के सरपंच संतुराम कश्यप ने बताया कि, पोस्टमॉर्टम के लिए लाश को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल भिजवाया गया है। साथ ही पुलिस को भी इस मामले की खबर कर दी गई है। उधर, पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This