अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन

Must Read

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन में कोरबा जिला से पहुचें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवम सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई रामपुर के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला महामंत्री प्रशांत सिंह छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश मिश्रा एवम अनेक युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता साथियों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराया गया ।

परसाई ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा सब को साथ ले कर चलने एवम अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक अपनी बात पहोचाने एवम सुनने की है जिसके लिये कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता सदैव अग्रसर रहता है इसके लिये वह स्वम कांग्रेस पार्टी के हर संगठन के पदाधिकारियों को समय समय पर अपना भरपूर सहयोग प्रदान करते है।

जिला कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री प्रशांत सिंह ने बताया कि इस महाधिवेशन में देश के अलग अलग कोने से कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है और पार्टी को मजबूत करने के लिये जो विचारधारा और फैसले लिये जाते है उनको जमीनी स्तर तक कैसे पहुंचा सके उस पर भी विचार विमर्श किया जाता है पार्टी अभी देश के तीन अहम मुद्दे पर अपनी रण नीति तय करेगी जिसमे सब से अहम और जरूरी मुद्दा है बेरोजगारी महंगाई और पूंजीवाद।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This