Saturday, March 15, 2025

हादसे से पहले थी खतरे की घंटी! अधिकारियों की अनदेखी ने बढ़ाया संकट

Must Read

नागरकुर्नूल : तेलंगाना के नागरकुर्नूल में 22 फरवरी को श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल की छत गिर गई थी। हादसे में 8 मजदूर पिछले 13 दिन से फंसे हुए हैं। मजदूरों के बचने की उम्मीद कम है, हालांकि तलाशी अभियान अभी भी चलाया जा रहा है।

हादसे को लेकर एक चौंकाने वाल बात सामने आई है। दरअसल 5 साल पहले 2020 में एमबर्ग टेक एजी नाम की कंपनी ने एक सर्वे किया था। रिपोर्ट में टनल के कुछ फॉल्ट जोन और कमजोर चट्‌टानों के खतरे को लेकर जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड को अलर्ट जारी किया था।

इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट के हवाले से बताया- करीब 14 किलोमीटर लंबे इस टनल के 13.88 किलोमीटर से 13.91 किलोमीटर के हिस्से में चट्टान कमजोर थे। इस हिस्से में पानी भी भरा हुआ था। यहां जमीन खिसकने का भी खतरा था। रिपोर्ट कंपनी को दी गई थी। हालांकि राज्य सरकार के सिंचाई विभाग को इसकी जानकारी थी या नहीं, यह साफ नहीं है।

Latest News

“ट्रंप के प्रभाव पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय का बड़ा सर्वे: क्या भारत को है चिंता?”

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की छवि भारत-समर्थक की रही है। उनकी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की...

More Articles Like This