छत्‍तीसगढ़ में मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, रेल आवागमन हुआ बाधित

Must Read

8 wagons of goods train derailed on Kirandul-Kottavalasa rail line, rail traffic disrupted

छत्‍तीसगढ़ के किरंदुल- कोट्टावालसा रेललाइन पर ओडिशा के कोरापुट के समीप मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए।

शुक्रवार को डेढ़ बजे जगदलपुर से 120 किलोमीटर दूर कोरापुट सुक्कू स्टेशन के बीच हुई इस रेल दुर्घटना के कारण कोरापुट से कोट्टावालसा के बीच रेल आवागमन बाधित हो गया है। सिंगल लाइन होने से ट्रेनें खड़ी हो गई हैं।

ज्ञात हो की 15 दिन पहले इसी लाइन में शिवलिंगपुरम के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। दो माह में इस क्षेत्र में डिरेल की यह तीसरी घटना है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This