छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 8 ट्रेन की गई रदद्, 10 गाड़िया हुई रिशेड्यूल, देखे लिस्ट

Must Read

8 trains passing through Chhattisgarh cancelled, 10 trains rescheduled, see list

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रायपुर मंडल में कई ट्रेनों को कैंसिल किया है। वहीं कई ट्रेन देरी से रवाना होगी और गंतव्य से पहले कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। कुल 8 गाड़ियां रद्द रहेंगी। 10 गाड़ियां रिशेड्यूल और 7 गाड़ियां गंतव्य से पहले शुरू और खत्म हो जाएंगी। वहीं 5 गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में रायपुर-उरकुरा सेक्शन के मध्य ब्रिज नंबर 380 KM 829/09-11 पर डबल लाइन विद्युतीकृत खंड के बीच  कट-कनेक्शन विधि से रोड़ अंडरब्रिज का निर्माण कार्य किया जाना है। इस वजह से 9 फरवरी को रात 9 बजे से 10 फरवरी को सुबह 4.50 बजे तक रायपुर मंडल में ब्लॉक रहेगा। इसके कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

उरकुरा स्टेशन पर बस की व्यवस्था 
गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर, 18239 गेवरा रोड–इतवारी एवं 18240 इतवारी-बिलासपुर गाड़ियां रायपुर स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग उरकुरा सरोना बाईपास होते हुए अपने गंतव्य के लिये जाएगी, इसलिए इन गाड़ियों के यात्री जो रायपुर में उतरने वाले रहेंगे, उन्हें रायपुर स्टेशन तक पहुचाने के लिए उरकुरा स्टेशन पर बस की व्यवस्था की गई है।

रद्द होने वाली गाडियां- 

  • दिनांक 09 फरवरी, 2023  को गाडी संख्या 08727 बिलासपुर – रायपुर  मेमू  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08718 दुर्ग – रायपुर  मेमू  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08725 रायपुर – दुर्ग  मेमू  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08726 दुर्ग- रायपुर  मेमू  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • दिनांक 10 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08701 रायपुर- दुर्ग  मेमू  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 10 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08702 दुर्ग- रायपुर  मेमू  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08277 टिटलागढ़ – रायपुर  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • दिनांक 10 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08278 रायपुर – टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

देरी से रवाना होने वाली गाडियां :-
(1) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।
(2) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली गाडी संख्या 22894 हावड़ा – संतरागाछी एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।
(3) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को शालीमार से चलने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
(4) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को विशाखपट्ट्नम से चलने वाली गाडी संख्या 18530 विशाखपट्ट्नम-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
(5) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को छपरा से चलने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा – दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
(6) दिनांक 10 फरवरी, 2023 को रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 12409 रायगढ़ – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस  01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
(7) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली गाडी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन – विशाखपट्ट्नम एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
(8) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलने वाली गाडी संख्या 12859 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।
(9) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली गाडी संख्या 12833 अहमदाबाद – हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।
(10) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हटिया से चलने वाली गाडी संख्या 08185 हटिया- दुर्ग एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।

गंतव्य से पहले प्रारंभ एवं समाप्त होने वाली गाड़ियां 

(1) दिनांक 8 फरवरी 2023 को अंबिकापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18242 अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 9 फरवरी 2023 को उसलापुर में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी उसलापुर दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।

Latest News

ममता की 2 दिन में पीएम को दूसरी चिट्‌ठी:आरोप- बंगाल की बाढ़ मैन मेड, पानी छोड़ने से पहले सलाह नहीं ली; बिजली सचिव DVC...

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में आई बाढ़ पर पीएम मोदी को एक और लेटर लिखा है। 2...

More Articles Like This