जंगल में मिला अज्ञात व्यक्ति का 8 से 10 दिन पुराना शव, पुलिस जांच में जुटी

Must Read

8 to 10 days old dead body of unknown person found in the forest, police engaged in investigation

बसना । ओड़िशा सीमा से लगा ग्राम जेवरा एवं इंदरपुर के मध्य जंगल में 8 से 10 दिन पुराना एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जेवरा- इंदरपुर के आसपास के गांव में किसी भी व्यक्ति के लापता होने की सूचना नहीं होने पर अज्ञात व्यक्ति का शव बाहर का होने की आशंका है। कोटवार की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

विवेचना अधिकारी दरबारी राम तारम के अनुसार कोटवार सादराम चौहान से थाने को सूचना मिली कि जब गांव के लोग जेवरा इंदरपुर जंगल लकड़ी बीनने के लिए गए थे। तभी सड़क से एक से डेढ़ किमी दूरी पर जंगल के भीतर एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This