CG NEWS : 70 प्रतिशत वायरल के मरीज में तेजी से वृद्धि, निजी स्वास्थ्य संस्थानों में भर्ती की बढ़ रही कतार

Must Read

70 percent rapid increase in viral patients, increasing queue for admission in private health institutions

रायपुर। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण वायरल फीवर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में बीते माह की तुलना में सितंबर में 70 प्रतिशत वायरल फीवर के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है।

मेडिसिन विभाग में रोजाना औसतन 450 मरीज पहुंच रहे हैं, जिसमें से 30 प्रतिशत वायरल फीवर के शामिल हैं। इनमें बड़ों के साथ बच्चे भी शामिल हैं। दो से तीन दिन शरीर दर्द और बुखार होने पर डाक्टर मरीजों की डेंगू जांच भी करा रहे हैं। आंबेडकर के अलावा जिला अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र और निजी स्वास्थ्य संस्थानों में भी वायरल फीवर के मरीज पहुंच रहे हैं।

Latest News

कवर्धा कांड…एडिशनल कलेक्टर जांच अधिकारी बनाए गए:साहू समाज बोला-IPS पल्लव को बर्खास्त कर FIR दर्ज करो, तीनों परिवारों को 1-1 करोड़ मुआवजा भी

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा पर साहू समाज ने तीनों परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और...

More Articles Like This