रील बनाने गए 2 बच्चों समेत 7 बाणगंगा नदी में डूबने से मौत

Must Read

7 people including 2 children who went to make reels died by drowning in Banganga river

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में सोशल मीडिया के लिए रील बनाने और नदी में नहाने गए एक ही गांव के 8 लोगों में से 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई।

वहीं, जब 7 लोग नदी में डूबने लगे, तो आठवां बच्चा भागकर गांव पहुंचा और गांव वालों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद गांव वाले मौके पर पहुंचे और डूबे सभी लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। लेकिन, डॉक्टरों ने सभी 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया। घटना बयाना तहसील के श्रीनगर गांव की है।

यहां से बहने वाली बाणगंगा नदी में कई सालों बाद पानी आने से युवा काफी खुश थे और वे सभी नदी में नहाने और रील बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। लेकिन, नदी में नहाने और रील बनाने के दौरान सभी डूब गए। आपको बता दें कि मृतकों में से कोई भी तैरना नहीं जानता था।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This