Thursday, December 4, 2025

हथियार छोड़ मुख्यधारा में लौटे 64 नक्सली, बीजापुर और सुकमा के उग्रवादियों का आत्मसमर्पण

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सुकमा। छत्तीसगढ़ के 64 नक्सलियों ने शनिवार को तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले के पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। यह आत्मसमर्पण मल्टी जोन-1 के आइजीपी चंद्रशेखर रेड्डी की उपस्थिति में हुआ। आत्मसमर्पण करने वालों में बीजापुर और सुकमा के नक्सल बटालियनों के सदस्य शामिल हैं, जिनमें डीवीसीएम, एसीएम, मिलिशिया और पीपीसीएम जैसे पदों पर कार्यरत नक्सली हैं। इनमें 16 महिलाएं भी शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार पिछले तीन महीनों में 122 नक्सलियों ने हथियार डाले हैं। आत्मसमर्पण करने वालों को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। इस मौके पर आइजी चंद्रशेखर रेड्डी, एसपी रोहित राज सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह कदम नक्सलवाद पर लगाम लगाने और आदिवासी क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में अहम है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की सीमा से सटे तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में एक बड़े आपरेशन के तहत 64 नक्सलियों ने पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण किया। यह आत्मसमर्पण मल्टी जोन-1 के आइजीपी चंद्रशेखर रेड्डी की उपस्थिति में हुआ।

आत्मसमर्पण करने वालों में बीजापुर और सुकमा के नक्सल बटालियनों के सदस्य शामिल हैं, जिनमें डीवीसीएम, एसीएम, मिलिशिया और पीपीसीएम जैसे पदों पर कार्यरत नक्सली हैं। इनमें छह महिलाएं भी शामिल हैं।

Latest News

सक्ती: देवरमाल में अवैध शराब कारोबार पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, महिला पंच गिरफ्तार

सक्ती। जिले में अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने...

More Articles Like This