Tuesday, October 21, 2025

दिल्ली में हुमायूं के मकबरे के पास दरगाह की छत गिरने से 6 लोगों की मौत, कई के दबे होने की आशंका

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

स्वतंत्रता दिवस की खुशियों के बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के हुमायूं मकबरा कैंपस में स्थित एक दरगाह की छत गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. पहले इस हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. तब की स्थिति के अनुसार मृतकों में 3 महिला और दो पुरुष है. दरअसल मलबे में दबे लोगों को निकालकर इलाज के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर में लाया गया था. जहां से इनकी मौत की पुष्टि हुई. हादसे में कई लोग घायल भी हुए है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत बचाव दल को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. जहां राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

दरअसल दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पीछे स्थित पत्तेशाह दरगाह के 2 कमरे गिर गए. अभी यहां पर NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है. फायर विभाग ने बताया कि यहां पर 5 से 6 लोगों को अभी तक निकाला गया है जिन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना 3:45 पर मिली.

डीसीपी हेमंत तिवारी ने कहा, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. कुछ लोगों को निकाला गया है. अभी और कितने लोग फंसे हो सकते है इसके लिए यहां पर टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

मकबरे के पीछे दरगाह गिरने की खबर

दरअसल यह हादसा हुमायूं टॉम्ब के पीछे स्थित इलाके में हुई. बताया गया कि हुमायूं टॉम्ब के पीछे एक दरगाह है. जहां यह हादसा हुआ. मलबे में 10-12 लोगों के दबे होने की बात कही गई थी. हादसे के बाद वहां रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है. घटनास्थल से 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

बारिश के कारण छत गिरने की आशंका

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे गुंबद का एक हिस्सा गिरने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके के लिए जवानों को भेजा गया. फिलहाल वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मालूम हो कि राजधानी में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. आशंका जताई जा रही है कि बारिश के कारण ही इस पुरानी इमारत की छत गिरी.

16वीं शताब्दी का है हुमायूं का मकबरा, जुटते हैं सैलानी

अधिकारी ने बताया कि आठ से नौ लोगों के फंसे होने की आशंका है और दमकल की पाँच गाड़ियाँ मौके पर भेजी गई हैं. यह स्मारक 16वीं शताब्दी के मध्य का एक मकबरा है जहाँ अक्सर पर्यटक आते हैं. इस हादसे में कुछ लोगों के डेथ की भी खबर है. हालांकि अभी पुलिस ने कन्फर्म किया है.

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This