Sunday, February 16, 2025

24 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति समेत 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर,

Must Read

सुकमा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की बढ़ती कार्रवाई और छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं. वहीं आज सुकमा जिले सक्रिय एक नक्सली दंपत्ति सहित 06 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सलियों ने आत्मसमर्पण का यह कदम “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर उठाया है.

आत्मसमर्पित नक्सली दंपत्ति पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जबकि 01 महिला और 01 पुरूष नक्सली पर 05-05 लाख रुपये का और 02 पुरूष नक्सलियों पर 02-02 लाख रुपये का इनाम था. कुल मिलाकर इन नक्सलियों पर 24 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी.

नक्सलियों को आत्मससमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में जिला बल, डीआरजी, विशेष आसूचना शाखा सुकमा और रेंज फिल्ड टीम (आरएफटी) कोंटा एवं 02, 50 वाहिनी सीआरपीएफ को सफलता मिली है.

Latest News

SECL कुसमुंडा सीजीएम राजीव सिंग सुर्खियों में,कोयला की जगह बोल्डर और मिट्टी का अवशेष की शिकायत पर सी ग्री हेडक्वार्टर के द्वारा निरीक्षण हो...

छत्तीसगढ़ कोरबा. कोरबा जिले के कुसमुंडा SECL की खदान में अनियमत्ताओं की शिकायत कोई नई बात नहीं है आपको...

More Articles Like This