बालोद।’ छत्तीसगढ़ के बालोद और कोरबा में शनिवार को 6 दोस्तों की मौत हो गई। बालोद में तेज रफ्तार बाइक सड़क पर खड़ी कार से जा भिड़ी, जिससे 3 दोस्तों की मौत हो गई। वहीं कोरबा में तेज रफ्तार ने बाइक सवार 3 दोस्तों को उड़ा दिया, जिससे तीनों की जान चली गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बालोद में मरने वाले में पीयूष साहू (17), अनिल साहू (18) और विकास ठाकुर (22) शामिल हैं। वहीं कोरबा में ननकू उर्फ अखलेश्वर (18), आदित्य धोबी (21) और सूरज कंवर (21) की जान गई है। सड़क हादसे में 4 दिन में 23 लोगों की मौत हुई है।