कोयले से भरी 6 बोगी पटरी से उतरी,तीसरे लाइन में एंट्री के दौरान हुआ हादसा

Must Read

कोयले से भरी 6 बोगी पटरी से उतरी,तीसरे लाइन में एंट्री के दौरान हुआ हादसा

शहडोल। देश में इन दिनों आए दिन रेल हादसे की खबर सामने आ रही है। इस साल सबसे ज्यादा रेल हादसे सामने आए है, फिर चाहे वह यात्री ट्रेनें हो या फिर मालगाड़ी। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। ब्यौहारी स्टेशन के पास मालगाड़ी डी रेल हो गई।

बता दें कि मध्यप्रदेश के शहडोल के ब्यौहारी स्टेशन के पास मालगाड़ी डी रेल हो गई। इसमें कोयला से भरी 6 बोगी पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है, कि तीसरे लाइन में एंट्री के दौरान हादसा हुआ। हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य जारी है, जिसके चलते कटनी – सिंगरौली रेल मार्ग बंद किया गया है। वहीं, यात्री ट्रेन भी प्रभावित हुई है।

कुछ दिन पहले ही भी मध्यप्रदेश के मंदसौर में भीलवाड़ा से इंदौर जाने वाली ट्रेन के पावर में अचानक धुआं निकालने की घटना सामने आई थी। हालांकि समय रहते पावर को ट्रेन से अलग किया गया और एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया। हादसे की वजह से ट्रेन लगभग तीन घंटे तक मंदसौर स्टेशन पर खड़ी रही और यात्री परेशान होते रहे बाद में दूसरा इंजन बुलवाकर ट्रेन को रवाना किया गया।

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This