5G facility started in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में शुरू हुई 5G सुविधा, नहीं होगी सिम बदलने की जरूरत

Must Read

5G facility started in Chhattisgarh : 5G facility started in Chhattisgarh’s Raipur and Bhilai-Durg, no need to change SIM

5G facility started in Chhattisgarh : एयरटेल कंपनी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर और भिलाई-दुर्ग दो शहरों में अपनी 5जी प्लस नेटवर्क की सुविधा शुरू कर दिया है। इसमें सिम बदलने की जरूरत नहीं है, मौजूदा एयरटेल की 4जी सिम, 5जी में काम करेगी।

Read More : India vs Australia 1st Test: मैच के दूसरे दिन भी रहा भारत का दबदबा, रोहित ने जड़ा शतक

5G facility started in Chhattisgarh : भारती एयरटेल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीईओ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि इन दोनों शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। हम पूरे शहर में इसका विस्तार करने की प्रक्रिया में हैं जो हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा।

Read More : कोरबा – स्कूली बस में लगी भीषण आग देखे VIDEO

5G facility started in Chhattisgarh : 5जी नेटवर्क की सुविधा रायपुर के पंडरी, जवाहर चौक, मोवा-सड्डू, गोल बाजार, शंकर नगर-अशोका रत्न, भनपुरी, उरला, राजा तालाब, भाटागांव, आरडीए कालोनी, वाल फोर्ट कालोनी, संतोषी नगर, समता कालोनी, गुढ़ियारी इलाके में शुरू किया है। वैसे ही दुर्ग-भिलाई में इस्पात नगर, टीआई माल, सेक्टर 7, सुभाष चौक, कोहका चौक, तिरंगा चौक, प्रियदर्शिनी, खुर्शीपार, शारदापारा जैसे इलाकों को सुविधा शुरू हो गई है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This