Sunday, January 18, 2026

स्कार्पियो वाहन से 56.605 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त ।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

पड़ोसी उडीसा राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेश्वर नाग के दिशा निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुमीत कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिस पर थाना नगरनार पुलिस टीम के द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

कि दिनांक 05.11.25 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक सफेद रंग के स्कार्पियो वाहन कमांक CG04PW8248 में दो व्यक्ति गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से धनपुंजी जगदलपुर के रास्ते परिवहन करते आ रहे कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेनरोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी किये कुछ समय बाद सफेद रंग के स्कार्पियो वाहन कमांक CG-04-PW-8248 आता दिखाई दिया जो स्कार्पियो वाहन का चालक पुलिस नाकाबंदी को देखकर नाकाबंदी स्थान से पहले लंबी दुरी पर वाहन को खड़ा कर वाहन चालक एवं इसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल झाड़ी लाटा का आड़ लेकर भाग गये। पुलिस टीम के द्वारा वाहन चालक चालक एवं इसके साथी का पतासाजी हेतु हरसंभव प्रयास किया गया नही मिला। मौके पर चालक के द्वारा छोड़कर भागे स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG-04-PW-8248 का तलाशी लिया गया वाहन के पीछे सीट के नीचे छुपाकर रखा कुल 11 पैकेट मादक पदार्थ गांजा सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 56.605 किलोग्राम कीमती 5,66,000 / रूपये को बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो वाहन कमांक CG-04-PW-8248 कीमती 5,00,000/ रूपये, सहित जुमला कीमत 10,66,000/ रूपये को जप्त किया गया। आरोपी वाहन चालक एवं इसके साथी का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोप चालक एवं इसके साथी के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। फरार वाहन चालक एवं इसके साथी का सरगर्मी से पतासाजी किया जा रहा है।

🔸महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक संतोष सिंह, स०उ०नि० महेन्द्र ठाकुर, महिला प्रधान आरक्षक पीलेश्वरी साहु आरक्षक दशरू नाग चंद्रकुमार कंवर डीएसएफ आर० विरेन्द्र ठाकुर सैनिक जगन्नाथ नाग का विशेष योगदान रहा है।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This