धमतरी।’ छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सिहावा चौक के पास एक तेज रफ्तार बस डिवाइडर पर चढ़ गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। घटना में सभी यात्री सुरक्षित है।
जानकारी के मुताबिक, एक दूध वाले को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ। दूध वाला भी सड़क पर गिर गया जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया है।
वहीं उस समय सड़क किनारे 15 मजदूर काम कर रहे थे। डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट लाइट के पोल ने बस को आगे बढ़ने से रोक दिया, जिससे मजदूरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।