Monday, October 20, 2025

छत्तीसगढ़ में आज फिर मिले 5 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस की सख्या बढ़कर हुई 45

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रदेश में आज 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार निगरानी और जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है, ताकि संक्रमण को समय रहते काबू में किया जा सके।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के दो जिलों रायपुर और बिलासपुर से नए संक्रमित मिले हैं। रायपुर से 3 और बिलासपुर से 2 मरीजों की पुष्टि हुई है।

इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 45 हो गई है। इन एक्टिव मरीजों में से 41 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं, जबकि 3 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 1 मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे ICU में भर्ती किया गया है, जहां चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी है।

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This