दो अलग-अलग थानों से 5 नक्सलियो को किया गया गिरफ्तार

Must Read

दो अलग-अलग थानों से 5 नक्सलियो को किया गया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ सुकमा में बस्तर IG सुन्दरराज पी के मार्ग-दर्शन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सली विरोधी अभियान हेतु ग्राम सामसेट्टी, परिया, बगडेगुड़ा, गड़गड़ी के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे अभियान के दौरान ग्राम सामसेट्टी से परिया जाने वाले कच्ची सड़क टेकरी के पास के कुछ सादे वेशभूषा में संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को अपनी ओर आते हुए देखकर लुकने छुपने लगे जवानों ने घेराबंदी कर 4 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकडे़ गये संदिग्ध व्यक्तियों के से पूछताछ करने पर नक्सल संगठन में कार्य करना बताये, जिनके कब्जे से 5 नग बैटरी ए साईज, 3 नग 3 नग डेटोनटर,एक नग टिफिन बम लगभग 3 किग्रा. वजनी बरामद किया गया.

पूछताछ करने पर सुरक्षाबलों के आने जाने वाले रास्ते में आईईडी लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुचाने नीयत रखना बताये,पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध थाना केरलापाल में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियो के विरूद्ध वैधानिक अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया वही जगरगुण्डा क्षेत्र से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया उसके पास से भी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई.

Latest News

*कोरबा: रक्षित केंद्र पर बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास, पुलिस ने दिखाई तैयारियां*

कोरबा, 20 सितंबर 2024: शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र, कोरबा के...

More Articles Like This