चेन्नई एयर शो में 5 की मौत:मंत्री बोले- गर्मी से जान गई; विपक्ष बोला- लोग 10 किमी पैदल चले, पानी नहीं था, CM की सेवा हो रही थी

Must Read

चेन्नई के मरीना बीच पर रविवार को वायुसेना के एयर शो के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई। तमिलनाडु में इन मौतों को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। राज्य के हेल्थ मिनिस्टर सुब्रमण्यन ने कहा कि, ’15 लाख लोगों की भीड़ थी, गर्मी ज्यादा थी इसलिए 5 लोगों की मौत हुई। एयर फोर्स ने जितनी फैसिलिटी मांगी, उससे ज्यादा मुहैया कराई गई थीं।’

सुब्रमण्यन ने कहा- कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टरों और नर्सों के साथ दो मेडिकल टीमें तैनात थीं। साथ ही 40 एम्बुलेंस भी खड़ी थीं। उन्होंने यह भी कहा कि मरीना बीच पर पैरामेडिकल टीमों और पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई थी। अस्पताल में जाने से पहले ही सभी मौतें हुई हैं।

AIADMK नेता कोवई सत्यन ने कहा, ‘अगर स्वास्थ्य मंत्री में थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। लोगों को 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची। प्रशासन CM स्टालिन, उनके बेटे और परिवार की सेवा में लगा हुआ था। वे AC टेंट में बैठे हुए थे। सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।’

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 5 लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की।

8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के 92वें स्थापना दिवस से पहले 6 अक्टूबर को चेन्नई में एयर शो हुआ था। इसे देखने के लिए मरीना बीच पर 15 लाख लोग जमा हुए। भारी भीड़ और गर्मी के चलते पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग बेहोश हो गए। एयर शो का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है।

चेन्नई के मरीना बीच पर करीब 15 लाख लोग एयर शो देखने के लिए आए थे।
चेन्नई के मरीना बीच पर करीब 15 लाख लोग एयर शो देखने के लिए आए थे।

 कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर शो देखने गए लोगों ने बताया कि बीच पर पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं थी। लोग घंटों तक प्यासे बैठे रहे। वहीं, 1 बजे शो खत्म होने के बाद एक साथ लोग वहां से निकले जिसके चलते रास्तों पर ट्रैफिक जाम हो गया। भारी भीड़ के चलते एक लोकल रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर भी ऐसी ही भीड़ देखने को मिली।

एयर शो खत्म होने के बाद जब लोग मरीना बीच से निकले तो सड़क पर जाम लग गया।
एयर शो खत्म होने के बाद जब लोग मरीना बीच से निकले तो सड़क पर जाम लग गया।

 घटना में तिरुवोट्टियूर के कार्तिकेयन (34) की जान गई है। उनकी पत्नी ने बताया- ​​​​​​​समुद्र किनारे बहुत भीड़ थी। इसलिए मैंने और मेरे पति ने दूर से ही एयर शो देखने का फैसला किया। हमने समुद्र तट के एंट्री गेट से करीब डेढ़ घंटे तक शो देखा।

महिला ने कहा कि दोपहर 1.30 बजे पति ने कहा कि दस मिनट में बाइक लेकर आते हैं। लेकिन दो बीत जाने के बाद भी पति वापस नहीं लौटे। मैंने कॉल किया तो उन्होंने फोन भी रिसीव नहीं किया।

दोपहर करीब 3.30 बजे किसी ने फोन करके बताया कि कार्तिकेयन को उल्टी हुई है। वे बाइक के पास ही लेटे हुए हैं। इसके बाद मैं एक पुलिसकर्मी की मदद से नेपियर ब्रिज तक गईं। वहां देखा तो पति बेहोश पड़े हुए थे।

मैं कार्तिकेयन को एंबुलेंस में सरकारी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला ने दावा कि नेपियर ब्रिज के पास कोई पुलिसकर्मी होता तो पति को बचाया जा सकता था।

साथ ही कहा कि ब्रिजे के पास ही कई एंबुलेंस खड़ी थीं, लेकिन हैरानी कि बात है कि किसी ने भी पति को बेहोश होते नहीं देखा। जबकि वहां कई सारे लोग और मेडिकल स्टाफ मौजूद था।

2. ​​​​​​​कुरुक्कुपेट के जॉन की भी गई जान कुरुक्कुपेट के जॉन (56) भी अपनी बाइक के पास जाते समय बेहोश हुए थे। उनकी पत्नी के मुताबिक, पति को होश में लाने की बहुत कोशिश की। हमें तुरंत एम्बुलेंस भी नहीं मिली। ​​​​​​​ओमांदुरार सरकारी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने अन्य मृतकों की पहचान पेरुंगलथुर के श्रीनिवासन, कुरनूल के दिनेश कुमार और मरक्कनम के मणि के रूप में की है।

एयर शो खत्म होने के बाद वेलाचरी रेलवे स्टेशन पर जमा भीड़।
एयर शो खत्म होने के बाद वेलाचरी रेलवे स्टेशन पर जमा भीड़।

वायुसेना के एयर शो में राफेल, सूर्यकिरण और सारंग समेत 72 एयरक्राफ्ट्स ने करतब दिखाए। शो का सबसे बड़ा अट्रैक्शन पॉइंट प्रथम विश्वयुद्ध में इस्तेमाल हार्वर्ड T-6G टैक्सन एयरक्राफ्ट रहा। भारतीय वायुसेना ने 1974 तक हार्वर्ड को इंटरमीडिएट ट्रेनर के रूप में इस्तेमाल किया था।

शो में एडवांस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस, सारंग, सुखोई 30 MKI, C17, C-295, अपाचे, लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड, डकोटा जैसे हैरिटेज एयरक्राफ्ट भी शामिल हुए।

वायुसेना का हैरिटेज एयरक्राफ्ट हार्वर्ड भी एयर शो में शामिल हुआ।
वायुसेना का हैरिटेज एयरक्राफ्ट हार्वर्ड भी एयर शो में शामिल हुआ।
तमिलनाडु के मुख्य मंत्री एमके स्टालिन शो देखने पहुंचे। मरीना बीच पर बड़ी संख्या में लोग आए।
तमिलनाडु के मुख्य मंत्री एमके स्टालिन शो देखने पहुंचे। मरीना बीच पर बड़ी संख्या में लोग आए।
तेजस एयरक्राफ्ट के जरिए फ्लाइंग ड्रैगर्स ने कार्तिकेय फॉर्मेशन बनाया।
तेजस एयरक्राफ्ट के जरिए फ्लाइंग ड्रैगर्स ने कार्तिकेय फॉर्मेशन बनाया।
स्क्वार्डन लीडर लक्षिता पाराशर की टीम ने पैरा ट्रूपर्स के साथ कलाबाजियां दिखाईं।
स्क्वार्डन लीडर लक्षिता पाराशर की टीम ने पैरा ट्रूपर्स के साथ कलाबाजियां दिखाईं।
भारतीय वायुसेना चंडीगढ़, प्रयागराज के बाद तीसरी बार दिल्ली से बाहर शो आयोजित कर रही है।
भारतीय वायुसेना चंडीगढ़, प्रयागराज के बाद तीसरी बार दिल्ली से बाहर शो आयोजित कर रही है।
एयर शो के दौरान सूर्यकिरण एयरोबैटिक टीम ने अपना सिग्नेचर हार्ट फॉर्मेशन बनाया।
एयर शो के दौरान सूर्यकिरण एयरोबैटिक टीम ने अपना सिग्नेचर हार्ट फॉर्मेशन बनाया।
सूर्यकिरण के एयर शो के दौरान वाटर फॉल की तरह फॉर्मेशन बनाया।
सूर्यकिरण के एयर शो के दौरान वाटर फॉल की तरह फॉर्मेशन बनाया।
सूर्यकिरण की टीम ने तिरंगे के रंगों वाले स्मोक के साथ कलाबाजियां दिखाईं।
सूर्यकिरण की टीम ने तिरंगे के रंगों वाले स्मोक के साथ कलाबाजियां दिखाईं।
भारतीय वायुसेना के मुताबिक शो को देखने के लिए 15 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे।
भारतीय वायुसेना के मुताबिक शो को देखने के लिए 15 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे।
एयर शो की रिहर्सल में राफेल एयरक्राफ्ट ने भी हिस्सा लिया।
एयर शो की रिहर्सल में राफेल एयरक्राफ्ट ने भी हिस्सा लिया।
तस्वीर सारंग हेलिकॉप्टर्स की है, ये आसमान में अलग-अलग फॉर्मेशन बनाने के लिए मशहूर हैं।
तस्वीर सारंग हेलिकॉप्टर्स की है, ये आसमान में अलग-अलग फॉर्मेशन बनाने के लिए मशहूर हैं।
सारंग हेलिकॉप्टर्स ने योद्धा फॉर्मेशन के जरिए करतब दिखाए।
सारंग हेलिकॉप्टर्स ने योद्धा फॉर्मेशन के जरिए करतब दिखाए।
तस्वीर सूर्यकिरण एयरोबैटिक टीम के एयरक्राफ्ट्स की है। ये स्मोक के जरिए फॉर्मेशन क्रिएट करते हैं।
तस्वीर सूर्यकिरण एयरोबैटिक टीम के एयरक्राफ्ट्स की है। ये स्मोक के जरिए फॉर्मेशन क्रिएट करते हैं।

 21 साल के बाद चेन्नई में कोई फ्लाईपास्ट और एरियल डिस्प्ले शो हुआ। भारतीय वायुसेना ने तीसरी बार स्थापना दिवस पर होने वाला एयर शो दिल्ली से बाहर आयोजित किया। पिछले साल यह शो 8 अक्टूबर 2023 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम क्षेत्र में हुआ था। 2022 में इसे चंडीगढ़ में रखा गया था।

 एयरफोर्स डे से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि भारत को सैन्य उपकरण बनाने के मामले में टेक्नोलॉजी और स्पीड के मामले में चीन से आगे निकलने की जरूरत है।

उन्होंने यह भी कहा था कि वायुसेना का लक्ष्य स्वदेशीकरण कार्यक्रम के तहत 2047 तक अपने सभी हथियारों का प्रोडक्शन भारत में ही करना है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को आपूर्ति में देरी की भरपाई के लिए हर साल 24 तेजस हल्के लड़ाकू विमानों का प्रोडक्शन करना चाहिए।

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह भारतीय वायु सेना के नए चीफ होंगे। उन्होंने 30 सितंबर को पदभार संभाला। उन्होंने एयर मार्शल विवेक राम चौधरी की जगह ली, जो 30 सितंबर को रिटायर हुए। अमर प्रीत सिंह अभी तक वायुसेना के वाइस चीफ के पद पर थे। एयरफोर्स में यह दूसरी सबसे अहम पोजिशन है।

Latest News

डीएमएफ से नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में 4 करोड़ 15 लाख रुपए के 55 कार्यों की मिली स्वीकृति

कोरबा 07 अक्टूबर 2024/ जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत बांकी मोंगरा नगर पालिका परिषद अंतर्गत सभी 30 वार्डो में...

More Articles Like This