श्रीवेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का 5 दिवसीय 22वां वार्षिक महोत्सव आज से, अब तक सवा लाख भक्त करवा चुके मुंडन

Must Read

श्रीवेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का 5 दिवसीय 22वां वार्षिक महोत्सव आज से, अब तक सवा लाख भक्त करवा चुके मुंडन

22 साल से यहां तिरुपति की तर्ज पर जारी हैं सभी संस्कार

आंध्रप्रदेश के तिरुपति के तर्ज पर जगदलपुर में भी 22 साल पहले भगवान श्रीवेंकटेश्वर बालाजी का मंदिर स्थापित किया गया। इस मंदिर में तिरुपति से ही लाए गए विग्रह और 2 कलश स्थापित किए गए हैं। इस मंदिर को बस्तर के श्रीवेंकटेश्वर बालाजी के रूप में जानते हैं। मंदिर की बनावट तिरुपति बालाजी मंदिर की तरह ही है, पूजा पद्धति भी तिरुपति बालाजी से ली गई है, यहां तिरूमला तिरुपति बालाजी से नियुक्त पंडित पुरोहित ही पूजा करवाते हैं। तिरुपति बालाजी की तरह यहां भी केश खंडन विधान किया जाता है। बीते 22 सालों में यहां करीब सवा लाख लोगों ने केश खंडन करवाया है। आंध्र समाज के सदस्य सुब्बा राव ने बताया कि मंगलवार से मंदिर का 5 दिनी वार्षिक महोत्सव शुरू होगा, जिसमें बालाजी की भव्य शोभायात्रा दोपहर 3 बजे से शहर में निकाली जाएगी। 4 फरवरी को समापन होगा।

आपको बता दें की 90 के दशक में बनी थी इस मंदिर की योजना, 1999 में भूमिपूजन मंदिर के लिए आधा एकड़ जमीन देने वाले टी. कोंडल राव बताते हैं कि 90 के दशक में आंध्र समाज के पदाधिकारियों ने मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू की थी। 1996 में 29 सदस्यों की समिति ने 2 सालों तक तिरुपति सहित आंध्र के अन्य मंदिरों का अध्ययन किया। 1999 में यहां भूमिपूजन किया गया।

Latest News

ग्राम पोंदुम से अपहृत 6 माह का बालक सकुशल बरामद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों किया गया सुपूर्द

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के पोदुम गाँव से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से...

More Articles Like This