छत्तीसगढ़ में 45000 स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर, परेशान हो रहे मरीज

Must Read

45000 health workers on strike in Chhattisgarh, patients are getting upset

छत्तीसगढ़ के लगभग 45000 स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर है, उनकी हड़ताल से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही है। घंटों इंतजार करते मरीज अस्पताल के बाहर ही बैठे हुए हैं, ये आलम रायपुर के मेकाहारा अस्पताल, जिला अस्पताल समेत अनेकों अस्पताल में देखने को मिल रहा हैं.

मरीज बताते हैं कि वे इलाज के लिए आए थे लेकिन हड़ताल की वजह से उन्हें काफी वक्त लग रहा हैं. मरीज चाहते हैं कि कर्मचारी जल्द काम पर लौटे जिसकी वजह से स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल हो.

बता दें कि स्वास्थ्यकर्मी वेतन विसंगति, 2200 ग्रेड-पे से 2800 ग्रेड-पे, प्रति माह अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त वेतन, कोविड भत्ता समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.

Latest News

कवर्धा कांड…एडिशनल कलेक्टर जांच अधिकारी बनाए गए:साहू समाज बोला-IPS पल्लव को बर्खास्त कर FIR दर्ज करो, तीनों परिवारों को 1-1 करोड़ मुआवजा भी

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा पर साहू समाज ने तीनों परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और...

More Articles Like This