सुरंग से सुरक्षित बाहर आए 41 मजदूर, 17वें दिन पूरा हुआ बचाव अभियान

Must Read

41 workers came out of the tunnel safely, rescue operation completed on 17th day

नई दिल्ली: उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को मंगलवार सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सभी 41 मजदूर सकुशल बाहर निकल आए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमें दोपहर बाद सुरंग के अंदर पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने तेजी से मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू किया. सुरंग से बाहर आते ही एंबुलेंस की मदद से सभी श्रमिकों को करीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीएम मोदी ने सीएम धामी को फोन कर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलक्यारा में 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाले जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर अपनी शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने इस दौरान श्रमिकों के बारे में मुख्यमंत्री से जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री से जाना कि सुरंग से निकालने के बाद श्रमिकों के स्वास्थ्य देखभाल, घर छोड़ने व परिजनों आदि के लिए क्या व्यवस्थाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि सभी श्रमिकों को सुरंग से निकलने के बाद सीधे चिन्यालीसौड़ स्थित अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनकी जरूरी स्वास्थ्य जांच आदि की जाएगी। साथ ही अवगत कराया कि श्रमिकों के परिजनों को भी फिलहाल चिन्यालीसौड़ ले जाया गया जहां से उनकी सुविधा के अनुसार राज्य सरकार उनको घर छोड़ने की पूरी व्यवस्था करेगी।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This