पिकनिक मनाने पहुंचे 4 लोग फंसे, मूसलाधार बारिश के कारण नदी- नालों का बढ़ा जलस्तर 

Must Read

4 people who came for picnic got stranded, due to torrential rains the water level of river drains increased

कोरबा। जिले में आज हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदी- नालों का जलस्तर बढ़ गया है। जल स्तर बढ़ने के कारण पर्यटन स्थल देवपहरी के जलप्रपात में भी बहाव की स्थिति निर्मित हुई है। यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे जांजगीर- चांपा जिले के 4 पर्यटक 2 युवक और 2 युवतियां फंस गए हैं।

आपको बता दें कि ये लोग देवपहरी वाटर फॉल आए थे जो वाटर फाल में पानी होने के बावजूद फॉल के बीच में चले गए । इसी बीच बारिश होने से देवपहारी वाटर फॉल का जल स्तर बढ़ गया । जिससे सभी फॉल के बीच में फंस गए हैं ।

उक्त घटना की जानकारी जैसे ही थाना प्रभारी लेमरू कृष्णा साहू को हुई उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच बनाई। साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है । बताया जा रहा है कि जलस्तर और पानी का बहाव तेज है, जलस्तर कम होने व बहाव कम होने पर रेस्क्यू किया जाएगा । चारों पर्यटक व्यूप्वाइंट की छत पर चले जाने के कारण सुरक्षित हैं। किसी प्रकार का खतरा नहीं है ।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This