ITBP के 2 जवान सहित 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान, स्वास्थ्य विभाग ने किया होम आइसोलेट

Must Read

4 people including 2 ITBP jawans identified corona positive patients, health department did home isolate

कोंडागांव. जिले में एक बार फिर कोरोना पांव पसार रहा है. आईटीबीपी के 2 जवान सहित 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिसके बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है. सभी मरीजों को कोरोना की तीनों डोज लगी चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा है. सभी पॉजिटिव मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

कोंडागांव जिले में अब तक कोरोना से 102 मरीजों की जान जा चुकी है. फिर से करोना की दस्तक ने चिंता बढ़ा दी है. लोगों की फिर से मास्क और तमाम सावधानियों के साथ रहना होगा. जिससे कोरोना को दोबारा फैलने से रोका जा सके.डॉ. आरके सिंह सीएचएमओ ने बताया, जिले में कोरोना के 4 मरीज मिले हैं. उन्हें होम आइसोलेशन में रखा है. सभी मरीजों को सर्दी-खांसी बुखार आने की शिकायत पर जांच की गई थी. जो पॉजिटिव पाए गए. सभी को कोरोना के टिके लग चुके हैं. फिर भी उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत हैं. जिले में 95 प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीक लग चुका है.

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This