यात्रियों से भरी नाव पलटने से 4 लोगों की हुई मौत,7 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया

Must Read

यात्रियों से भरी नाव पलटने से 4 लोगों की हुई मौत,7 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया

श्रीनगर के बटवार में मंगलवार सुबह झेलम नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत 7 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया। वहीं तीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैनाव में 11 लोग सवार थे, इनमें 5 स्कूली बच्चे भी थे।

जानकारी अनुसार कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को झेलम नदी में जो नाव पलटी है, वह रोजाना लोगों को लेकर गांदरबल से बटवारा जाया करती थी। यहां 48 घंटों से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते झेलम का जल स्तर बढ़ गया। इसके चलते नाव अनबैलेंस होकर पलट गई। हादसे के फौरन बाद स्थानीय नाविकों ने डूबने वालों को बचाने के लिए अभियान चलाया। कुछ समय बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई और रेस्क्यू में जुट गई। नाव पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This