Saturday, February 8, 2025

कार में लॉक हुए 4 बच्चों की मौत गुजरात में हुआ हादसा

Must Read

अमरेली ,गुजरात में अमरेली तालुका के रंधिया गांव में कार में दम घुटने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई। चारों बच्चे कार में खेल रहे थे और इसी दौरान कार का गेट लॉक हो गया। गेट नहीं खुलने के चलते दम घुटने से सभी बच्चों की मौत हो गई।

गांव वालों से मिली जानकारी के मुताबिक, चारों बच्चों के माता-पिता मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। परिवार कुछ दिन पहले ही रंधिया गांव आया था। माता-पिता रोजाना की तरह दूसरे क्षेत्रों में मजदूरी करने गए थे। इनके चारों बच्चे (2 बेटियां और 2 बेटे) कार के पास खेल रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। अमरेली तालुका पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

इस संबंध में डीवाईएपी चिराग देसाई ने बताया कि बच्चों में से एक के हाथ मकान मालिक भरतभाई मंदानी की कार की चाबी लग गई थी। इसी से बच्चों ने कार के गेट खोल और कार के अंदर ही खेलने लगे। इसी दौरान कार लॉक हो गई।शाम तक किसी भी भी बच्चों पर नजर नहीं गई।

जब शाम को माता-पिता घर लौटे तो बच्चों की तलाश की और चारों बच्चों के शव कार से मिले। चारों बच्चों के नाम सुनीता (7 साल) सावित्री (5 साल), कार्तिक (2 साल) और विष्णु (5 ासाल) हैं। फिलहाल तालुका पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest News

भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी संगीता सिंह के साथ कदम से कदम मिलाकर सघन जनसंपर्क कर रही विधायक गोमती साय , मिल रहा अपार जनसमर्थन

पत्थलगांव । नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों ने मतदाताओं के घर घर पहुंचकर अपने अपने...

More Articles Like This