छत्तीसगढ़ में आज मिले 31 कोरोना मरीज, इन जिलों में सामने आए केस

Must Read

31 corona patients found today in Chhattisgarh

रायपुर। एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस अपने पांव फैला रहा है। पिछले कुकब दिनों से लगातार मामले सामने आ रहे है। छत्तीसगढ़ में आज कुल 31 मरीज़ मिले है। प्रदेश में महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।

प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। सबसे डराने वाली बात ये है कि दुर्ग जिले में कल ही कोरोना से एक मौत भी हुई है।

राजनांदगांव से एक, रायपुर से 10, रायगढ़ से 14, बालोद से 1, धमतरी से 1, बलौदाबाजार से 2, जांजगीर-चांपा से 1, सूरजपुर और बस्तर से 1-1 मरीज की पहचान हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य संस्थान संचालकों को सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़त मरीजों की कोरोना जांच के निर्देश दिए गए हैं।

लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है। घर से मास्क पहनकर ही बाहर निकले। सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण है तो कोरोना की जांच अवश्य कराएं।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This