|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 29 दिसंबर 2025/ जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाने की मुहिम में आ रही बिजली कनेक्शन प्राथमिकता दी जा रही है। इस दिशा में बीते दिनों आयोजित संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में मिशन जल जीवन मिशन के संचालक श्री जितेंद्र शुक्ल ने नल-जल प्रदाय योजनाओं में तत्काल विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में गत दिवस विद्युत विभाग के प्रशासकीय खण्ड के सभा कक्ष में विद्युत विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अभियंताओं की एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में दोनों विभागों के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता और उप-अभियंताओं ने हिस्सा लिया, जहाँ मुख्य रूप से ग्रामवार लंबित डिमांड नोट और उनके भुगतान की स्थिति पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने पाया कि कुल 102 ग्रामों के लिए 120 विद्युत कनेक्शनों के आवेदन प्रस्तुत किए गए थे, जिनमें से 99 ग्रामों के 118 कनेक्शनों के लिए डिमांड नोट का भुगतान विभाग द्वारा किया जा चुका है। इन आंकड़ों पर विस्तृत चर्चा के बाद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस कार्ययोजना तैयार की गई। समीक्षा के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के कार्यपालन अभियंता ने आश्वस्त किया कि प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने समय-सीमा निर्धारित करते हुए कहा कि जिन मामलों में डिमांड नोट लंबित हैं, उन्हें हर हाल में 15 जनवरी 2026 तक जारी कर दिया जाएगा। वहीं, जिन ग्रामों में डिमांड नोट का भुगतान हो चुका है, इन जगहों पर 30 जनवरी 2026 तक विद्युत कनेक्शन प्रदान कर दिए जाएंगे। बैठक के समापन पर विद्युत विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंताओं ने अपने अधीनस्थ अमले को कड़े निर्देश दिए कि दोनों विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य को शीघ्र पूर्ण करें, ताकि ग्रामीणों को पेयजल योजना का लाभ जल्द से जल्द मिल सके।