Saturday, October 18, 2025

सेना के जवान के ऊपर से गुजर गईं 3 ट्रेन:नर्मदापुरम में चलती ट्रेन से गिरा; पटरियों के बीच बेहोश मिला

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नर्मदापुरम में सेना का जवान चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। उसके ऊपर से 3 ट्रेनें गुजर गईं। रात में गश्त कर रहे गैंगमेन और कर्मचारियों ने उन्हें ट्रैक पर बेहोश हालत में देखा और अफसरों को सूचना दी।

घटना शुक्रवार-शनिवार देर रात 2 बजे की है। देहरादून के रहने वाले भूपेंद्र (41) पिता सोहनवीर नासिक से जबलपुर आ रहे थे। इटारसी और सोहागपुर के बीच गुरमखेड़ी में यह हादसा हो गया।

दूसरी ट्रेन से जवान को सोहागपुर लाया अफसरों की सूचना पर108 एम्बुलेंस के ईएमटी भंवर सिंह मंडरे और पायलट ललित यादव मौके पर पहुंचे। रेलवे लाइन पर रास्ता न होने के कारण दोनों ने पैदल जाकर घायल जवान को ट्रैक से उठाया। दूसरी ट्रेन रुकवाकर सोहागपुर रेलवे स्टेशन लाया गया।

प्रदेश में नई औद्योगिक नीति लागू: महिलाओं, निशक्तजनों और थर्ड जेंडर के सशक्तिकरण पर विशेष फोकस

Latest News

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा में चार विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की अनुमति, अब यहीं होगी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की पढ़ाई

कोरबा 17 अक्टूबर 2025/कोरबा जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा को अब...

More Articles Like This