मोदी कप प्रतियोगिता में सोमवार को 3 मैचों का हुआ आयोजन

Must Read

मोदी कप प्रतियोगिता में सोमवार को 3 मैचों का हुआ आयोजन

● कोल्चुर की टीम ने परपा को 1 रनों से दी मात

● दूसरे मैच में इस प्रतियोगिता के अब तक के सबसे बड़े स्कोर बनाकर शूटर टीम ने जीत दर्ज की

● तीसरे रोमांचक मैच में परपा नाका ने 3 विकेट से जीता मैच

जगदलपुर:- मोदी कप 2024 रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को 3 मैच खेले गए।पहला मैच संध्या 6 बजे परपा विरुद्ध कोल्चुर के मध्य खेला गया ,जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए कोल्चुर की टीम ने 10 ओवर में 59 रन बनाये। दूसरे पारी में परपा की टीम सिर्फ 58 रन ही बना पायी, और 1 रन से कोल्चुर ने यह मैच जीत लिया। 2 ओवर में 10 रन दे कर 2 विकेट लेने वाले प्रकाश कश्यप को मोदी कप सदस्यों द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

दूसरा मैच रात्रि 8 बजे शूटर लालबाग विरुद्ध ताज 11 के बीच खेला गया ,इस मैच में मोदी कप के अब तक के सब्से बड़े स्कोर बनाने वाले टीम शूटर लालबाग ने जीत दर्ज की।तीसरे मैच में परपा नाका की टीम ने एमडीसीसी ( MDCC ) की टीम को 3 विकेट से हराकर एक पायदान की बढ़त हासिल की,परपा नाका टीम के अविनाश ने 32 रन मात्र 17 गेंदों में बनाया ,मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार उन्हें समिति के सदस्यों द्वारा प्रदान किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से अविनाश श्रीवास्तव, मनोज पटेल, रोहित खत्री, आनंद झा,सूर्यभूषन सिंह, शेखर शर्मा,प्रतीक राव,विवेक साहू,योगेश पाणिग्राही , रमेश नायडू, भावेश यदु, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

मंगलवार को दो मैचों को होगा आयोजन

मोदी कप प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मैच खेले जायेंगे, पहला मैच स्पार्टन विरुद्ध 400 केवी सबस्टेशन परचनपाल के बीच शाम 6 बजे खेला जायेगा।

दूसरा मैच रात्रि 8 बजे से रॉयल बाय्स विरुद्ध हंटर 11 के बीच खेला जायेगा।

Latest News

साहू समाज ने आईपीएस अफसर विकास कुमार का किया पुतला दहन

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ जगदलपुर प्रदेश में बक्सर कानून व्यवस्था और कवर्धा में पुलिस हिरासत में साहू समाज के...

More Articles Like This