नहर पुल से नीचे गिरने से 3 श्रमिक युवकों की मौत, युवक हाईटेंशन तार लगाने का करते थे काम

Must Read

3 labor youths died after falling from canal bridge

धमतरी। जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के सांकरा मार्ग पर बने भोथली के पास नहर पर बने पुल की दीवार से टकराकर तीन श्रमिक युवक नीचे गिर गए। गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

खिसोरा मंडी में दोषियों को बचाने किया जा रहा षड्यंत्र? विनोद आदिले ने किया खुलासा?

बताया जाता है कि कोलकाता निवासी तीनों युवक ग्राम भोथली बोडरा में रहकर हाईटेंशन तार लगाने का काम करते थे। वे पिछले कुछ माह से यहीं रह रहे थे। तीनों युवक शरीफुल हक (21 वर्ष) अब्दुल रहीम (42 वर्ष) और कमालीस जमाल (26 वर्ष) तो बुधवार को काम करने के बाद शाम को बाइक से सिहावा की ओर आ रहे थे कि लगभग 7:30 बजे जैसे ही वे भोथली के पुल पर पहुंचे, उनकी बाइक पुल की दीवार से टकरा गई। इससे बाइक पुल पर ही फंस गई, वहीं तीनों युवक लगभग 14 फीट ऊंचे पुल से नीचे नहर में गिर गए।

तीनों पोस्ट करबला, थाना रतवा, जिला मालदा पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना सिहावा पुलिस की दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवकों को लेकर अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिहावा थाना प्रभारी तिवारी ने बताया कि तीनों युवक हाईटेंशन लगाने का काम करते थे।

Latest News

साहू समाज ने आईपीएस अफसर विकास कुमार का किया पुतला दहन

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ जगदलपुर प्रदेश में बक्सर कानून व्यवस्था और कवर्धा में पुलिस हिरासत में साहू समाज के...

More Articles Like This