Getting your Trinity Audio player ready...
|
सिंघोड़ा। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) और थाना सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अन्तर्राज्जीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 11 किलो अवैध गांजा जिसकी कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपये है, बरामद किया गया। साथ ही एक लग्जरी XUV कार (RJ 25 UB 0012) कीमत 5 लाख रुपये और चार मोबाइल फोन कीमत 30,500 रुपये भी जप्त किए गए। कुल मिलाकर पुलिस ने 7 लाख 10 हजार 500 रुपये की संपत्ति जब्त की है।
📍 घटना की जानकारी तब मिली जब मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति उड़ीसा से राजस्थान गांजा की तस्करी करने जा रहे हैं। सूचना के आधार पर NH-53 रोड पर सिल्की ढाबा के पास ग्राम गनियारीपाली में पुलिस ने नाकेबंदी की। इसी दौरान मुखबिर के बताए हुलिए की सफेद XUV कार आती दिखी।
कार में बैठे तीन व्यक्तियों की पहचान दीपक शर्मा (39), सुरेंद्र कुमार (34) और महावीर सेन (35) के रूप में हुई, जो सभी जिला बारा (राजस्थान) के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने गोलमोल जवाब दिए, लेकिन सख्ती करने पर उन्होंने कार की डिक्की से गांजा निकालकर दिखाया। आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा फुलवानी (उड़ीसा) से बारा (राजस्थान) ले जा रहे थे।