Wednesday, December 4, 2024

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत

Must Read

सूरजपुर ,छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कार और पिकअप के बीच भीषण भिड़ंत में 3 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, सभी एयरबैग खुलने के बाद भी जान नहीं बच पाई। वहीं पिकअप के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है।

प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर मंगलवार की रात करीब 11 बजे गोटगवां के पास हादसा हुआ है। गोवर्धनपुर गांव से चार युवक कार क्रमांक CG 29 AE 7704 में सवार होकर अंबिकापुर जा रहे थे। वहीं, कुछ लोग गोटगवां के नजदीक टमाटर लोडकर पिकअप क्रमांक UP 64 AT 6380 से बनारस जा रहे थे।

इसी दौरान कार और पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में गोवर्धनपुर निवासी प्रियांशु पटेल (24), दीपक पटेल (23), पुष्पेंद्र भाई पटेल (21) मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कार के सभी एयरबैग खुलने के बाद भी जान नहीं बच पाई।

Latest News

रात्रि गश्त व रात्रि ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर एसएसपी सूरजपुर ने प्रधान आरक्षक व आरक्षक को तत्काल प्रभाव से किया...

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर दिनांक 03.12.2024 को रात्रि गश्त में तैनात अधिकारी व जवानों की...

More Articles Like This