राखड़ निकालते समय मलबे में दबने से हुई 3 की मौत, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

Must Read

राखड़ निकालते समय मलबे में दबने से हुई 3 की मौत, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में बड़े हादसे की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार राखड़ खुदाई करते के समय तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इस हादसे में एक 15 साल की नाबालिग भी घायल हो गई है। जिसे इलाज के अस्‍पताल में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सिलतरा के आसपास रहने वाले ग्रामीण कंपनी के द्वारा निकाले गए मलबे से राख निकालते थे। इसमें कोयला भी रहता है। जिसका उपयोग ये लोग गोला बना करके सिगड़ी जलाने का काम करते थे। यह सुरंग काफी लंबी हो गई थी। जिसकी वजह से अचानक से धंस गई और 5 लोग उसी में दब गए जिसमें तीन मौके पर ही मलबे में दबने से मौत हो गई है, दो का इलाज जारी है।

धरसीवां थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू करके सभी को बाहर निकाला गया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल भेजा गया है। तीन की मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई थी।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This