शाह का 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा 23 से:नक्सल ऑपरेशन पर बनेगी रणनीति, अन्य राज्यों के अफसर भी होंगे शामिल; ‘नियद-नेल्लानार’ पर होगी बात

Must Read

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने 3 दिवसीय दौरे पर 23 अगस्त को छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। वह यहां रायपुर में कई अहम बैठक लेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अफसरों से भी बातचीत करेंगे। इसमें नक्सल ऑपरेशन को लेकर बैठक भी शामिल है।

प्रदेश में नक्सल ऑपरेशन और आसपास के राज्यों की स्थिति पर चर्चा होगी। मुख्य सचिव और DGP रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। एक प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। इसमें नक्सल हमलों में हुई जन-हानि, जवानों पर अटैक, मारे गए नक्सलियों का डेटा पेश किया जाएगा। बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों के DGP, मुख्य सचिव के साथ ही BSF, ITBP, CRPF अफसर भी होंगे। शाह का यह 4 माह में दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा है।

Latest News

*कवर्धा कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव हटाए गए, नए अधिकारी नियुक्त*

कवर्धा। कवर्धा कांड के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव...

More Articles Like This