गांजा तस्कर सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख 40 हजार रूपये कीमत का गांजा व परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जप्त

Must Read

गांजा तस्कर सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख 40 हजार रूपये कीमत का गांजा व परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जप्त

सूरजपुर- उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने अवैध कारोबार के विरूद्ध जीरो टारलेस की नीति अपनाते हुए नशे के कारोबार से जुडे लोगों एवं नशे के सप्लाई चैन को तोड़ते हुए ऐसे कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में दिनांक 09.03.2024 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक स्कूटी में 2 व्यक्ति गांजा लेकर मलगा से खोपा होते हुए लोधिमा बसदेई की ओर जाने वाले है।

चौकी बसदेई पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम लोधिमा में घेराबंदी कर स्कूटी सहित महताब आलम पिता नइमुद्दीन उम्र 28 वर्ष व भागेरती पिता स्व. राम औतार सिंह उम्र 36 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मलगा थाना भटगांव को पकड़ा जिनके कब्जे से 6 किलो 900 ग्राम गांजा कीमत 1 लाख 40 हजार रूपये का पाया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि गांजा को उड़ीसा के खुशीराज पटेल के द्वारा लाकर देने पर दोनों गांजा बिक्री करने खुशीराज के स्कूटी से निकले थे।

मामले में पुलिस टीम ने नई तकनीक की मदद व पूछताछ से प्राप्त जानकारी के आधार पर खुशीराज पटेल पिता संकीर्तन पटेल उम्र 24 वर्ष ग्राम रंगिया टिकरा, थाना महुलपाली, जिला सम्बलपुर उड़ीसा को पकड़ा। मामले में 6 किलो 900 ग्राम गांजा 1 लाख 40 हजार रूपये व परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी कीमत 1 लाख रूपये कुल कीमत 2 लाख 40 हजार रूपये का जप्त कर धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई विजय सिंह, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक अमित सिंह, निलेश जायसवाल, प्रदीप सोनवानी, सुरेश साहू, ओमप्रकाश, देवदत्त दुबे व रौशन सिंह सक्रिय रहे।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This